द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर फोकस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका और जर्मनी के समकक्षों संग करेंगे बैठक

Defense Minister Singh
ANI
अभिनय आकाश । Jun 3 2023 3:44PM

राजनाथ सिंह 5 जून को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक करेंगे। वह 4 जून से भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार राजनाथ सिंह अगले सप्ताह अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन और जर्मन संघीय रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस के साथ बैठक करेंगे। राजनाथ सिंह 5 जून को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक करेंगे। वह 4 जून से भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। राजनाथ सिंह 6 जून को जर्मन संघीय रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस के साथ बातचीत करेंगे, जो चार दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। दोनों बैठकों के दौरान औद्योगिक सहयोग पर फोकस के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन रविवार से भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगे

बोरिस पिस्टोरियस 5 जून से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे। वह इंडोनेशिया से आएंगे। राजनाथ सिंह के साथ अपनी बैठक के अलावा, नई दिल्ली में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पिस्टोरियस के कुछ रक्षा स्टार्ट-अप से मिलने की संभावना है। रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 7 जून को जर्मन संघीय रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस मुंबई का दौरा करेंगे, जहां उनके मुख्यालय, पश्चिमी नौसेना कमान और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का दौरा करने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: नागपुर AIIMS को मिली NABH से मान्यता, देश का बना पहला अस्पताल, PM Modi ने दी बधाई

लॉयड ऑस्टिन दो दिवसीय दौरे पर चार जून को सिंगापुर से भारत आएंगे। यह अमेरिकी रक्षा मंत्री की भारत की दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले, रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ऑस्टिन ने मार्च 2021 में भारत का दौरा किया था। अमेरिकी रक्षा सचिव अपने चार देशों के दौरे के तहत भारत की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली जाएंगे। जून में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की आगामी राजकीय यात्रा को देखते हुए यह यात्रा विशेष महत्व रखती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़