कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी, अभी दिल्ली नहीं जाएंगे मुख्यमंत्री

delay-in-expansion-of-karnataka-cabinet-chief-minister-will-not-go-to-delhi-yet
[email protected] । Dec 12 2019 2:22PM

पांच दिसंबर को हुए उपचुनावों में अपनी सरकार द्वारा बहुमत हासिल करने के बाद येदियुरप्पा ने कहा था कि वह मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए जल्द ही दिल्ली जाएंगे।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी का संकेत देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह भाजपा आलाकमान से इस पर चर्चा करने के लिए करीब एक सप्ताह तक दिल्ली नहीं जा पाएंगे। पांच दिसंबर को हुए उपचुनावों में अपनी सरकार द्वारा बहुमत हासिल करने के बाद येदियुरप्पा ने कहा था कि वह मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए जल्द ही दिल्ली जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाए गृह मंत्री अमित शाह, लोग कह रहे हैं #MotaBhaiRoxx

येदियुरप्पा ने नयी दिल्ली की अपनी यात्रा के बारे में एक सवाल के जवाब पत्रकारों से कहा, ‘‘तीन-चार दिनों तक मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, जब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) मुझे आने के लिए कहेंगे, मैं तब जाऊंगा। संभवत: मैं एक सप्ताह तक नहीं जा पाऊंगा।’’ भाजपा के हलकों में चर्चा है कि मंत्रालय के विस्तार में देरी हो सकती है क्योंकि हिंदुओं के बीच अशुभ मास माने जाने वाला धनुर्मास 16 या 17 दिसंबर को शुरू हो रहा है तथा यह जनवरी के तीसरे सप्ताह में मकर संक्रांति को खत्म होगा।

इसे भी पढ़ें: भाजपा जो वादा करती है, उसे हर कीमत पर पूरा करती है: नरेन्द्र मोदी

इस बीच,मंत्री पद के लिए पुराने और नये विधायकों की लॉबिंग तेज हो गई है। येदियुरप्पा ने स्पष्ट कर दिया है कि उन 11 आयोग्य करार दिए गए विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा जिन्होंने पार्टी के टिकट पर सफलतापूर्वक उपचुनाव लड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़