G20 रोजगार कार्यकारी समूह बैठक में हिस्सा लेने आए प्रतिनिधि ‘Heritage Walk’ में शामिल हुए

g20 program
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

जी20 रोजगार कार्यकारी समूह की बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों ने हेरीटेज वॉक में हिस्सा लिया। जोधपुर में जी20 रोजगार कार्यकारी समूह की तीन दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी।

जोधपुर। जोधपुर में हो रही जी20 रोजगार कार्यकारी समूह की बैठक में हिस्सा ले रहे प्रतिनिधियों ने यहां ‘हेरीटेज वॉक’ में भाग लिया, जो शहर की गलियों और ऐतिहासिक इमारतों से गुजरी। हेरीटेज वॉक घंटाघर से शुरू हुई और 1740 में बनाई गई बावड़ी ‘तूरजी का झालरा’ से गुजरी। जोधपुर में जी20 रोजगार कार्यकारी समूह की तीन दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी।

इसमें 19 देशों, यूरोपीय संघ, नौ अतिथि देशों और कई क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। जी20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का अंतर-सरकारी मंच है। इसके सदस्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़