दिल्ली विधानसभा सत्र: AAP के तीन विधायक और एक पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित

coronavirus

अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक आप के तीन विधायक और कम से कम एक पत्रकार के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के सोमवार को आहूत एक दिवसीय विशेष सत्र के बाद आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों और एक पत्रकार सहित नौ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा परिसर में सोमवार को कुल 180 लोगों की कोविड-19 जांच हुई। इनमें से विधायक और विधानसभा सचिवालय के कुछ कर्मचारियों सहित कुल नौ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक आप के तीन विधायक और कम से कम एक पत्रकार के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’ 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में बोले केजरीवाल, चिंता कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या की होनी चाहिए, मामलों की संख्या की नहीं 

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दो विधायकों ने शुक्रवार को आरटी-पीसीआर जांच करायी थी, दोनों की रिपोर्ट आज आयी है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों सदन से चले गए।’’ आरके पुरम से विधायक प्रमिला तोमर ने ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की पुष्टि की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़