दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Adesh Gupta

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि वह पिछले सप्ताह से ही पृथक-वास में हैं। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया।

नयी दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गुप्ता ने ट्वीट किया, “पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया था, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।” गुप्ता ने कहा कि वह पिछले सप्ताह से ही पृथक-वास में हैं। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना से 39 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं ठीक, पिछले 24 घंटों में 90,123 मामले सामने आए 

भाजपा दफ्तर में भी 17 लोग संक्रमित

भाजपा की दिल्ली इकाई के दफ्तर में भी 17 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि दफ्तर के चपरासी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिनमें से 17 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमित पाए गए सभी कर्मचारियों को कोविड केयर सेंटर्स भेजा जा चुका है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़