दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना की

Delhi Chief Minister Kejriwal wife Sunita
@AamAadmiParty

सुनीता ने कहा, ‘‘ हनुमान बाबा सभी को सदबुद्धि और समृद्धि दें। हनुमान बाबा सभी के और मेरे भी दुख दर्द दूर करें। मैं जल्द ही सर के साथ आऊंगी।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अकसर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर आते रहे हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि अगली बार वह अपने पति के साथ मंदिर में आएंगी। केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

सुनीता ने कहा, ‘‘ हनुमान बाबा सभी को सदबुद्धि और समृद्धि दें। हनुमान बाबा सभी के और मेरे भी दुख दर्द दूर करें। मैं जल्द ही सर (अरविंद केजरीवाल) के साथ आऊंगी।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अकसर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर आते रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अजित पवार के बेटे पार्थ को ‘Y-Plus’ श्रेणी की सुरक्षा मिली

इस बीच, तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली के चिकित्सकों की सलाह पर सोमवार शाम को केजरीवाल को दो यूनिट निम्न क्षमता की इंसुलिन दी गई। इस खबर का उनकी पार्टी ने स्वागत किया और कहा कि यह घटनाक्रम भगवान हनुमान की कृपा का नतीजा है। आप नेताओं ने आरोप लगाया था कि जेल अधिकारी जानबूझकर दिल्ली के मुख्यमंत्री को इंसुलिन नहीं दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़