सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर के खिलाफ मुकदमा सत्र अदालत को सौंपा गया

delhi-court-sends-sunanda-pushkar-death-case-against-shashi-tharoor-to-sessions-court
[email protected] । Feb 4 2019 3:17PM

अदालत ने दिल्ली पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में सतर्कता रिपोर्ट को संरक्षित रखे।

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले को आगे की कार्यवाही के लिये सत्र अदालत के पास भेज दिया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस मामले को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरुण भारद्वाज की अदालत के पास भेज दिया क्योंकि भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) के तहत अपराध के मुकदमे की सुनवाई सत्र न्यायाधीश द्वारा ही की जाती है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को यह भी निर्देश दिया कि वह मामले में सतर्कता रिपोर्ट को संरक्षित रखे।

इसे भी पढ़ें : सुनंदा पुष्कर मामले में अदालत ने पुलिस को थरूर को दस्तावेज सौंपने का निर्देश दिया

इस अपराध के तहत अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुनंदा पुष्कर के पति थरूर पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 498-ए और 306 के तहत आरोप तय किये गए लेकिन मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुष्कर 17 जनवरी 2014 को शहर में एक लग्जरी होटल के सुइट में मृत मिली थीं। थरूर का आधिकारिक बंगले की मरम्मत का काम चल रहा था जिसकी वजह से दंपति होटल में रह रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़