दिल्ली के Education Department ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर स्कूलों को नामांकन की जांच करने को कहा

exam
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पिछली कुछ परीक्षाओं के दौरान, यह देखा गया है कि कई स्कूलों ने गलत विषय संयोजन प्रस्तुत किया और परीक्षा के दिन अतिरिक्त प्रश्न पत्रों की मांग की, जिससे परीक्षा के सुचारू संचालन में अव्यवस्था पैदा हुई। इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए संबंधित स्कूल विषय-वार, माध्यम-वार और कक्षा-वार नामांकन की जांच कर सकते हैं।

अगले महीने से स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में जल्द ही हाफ ईयरली परीक्षाएं यानी अर्धवार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत होने जा रही है। इन परीक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दिल्ली सरकार का मानना है कि इस बार भी अच्छे तरीके से परीक्षाओं का संचालन किया जाए। परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने जरुरी निर्देश भी जारी किए है। 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा निदेशालय ने बृहस्पतिवार को खास निर्देश जारी किए है। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को अपने विषय और कक्षा-वार नामांकन की जांच करने का निर्देश दिया ताकि प्रश्नपत्रों की आपूर्ति के लिए विषय को लेकर दुविधा की स्थिति से बचा जा सके। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक परिपत्र में कहा कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने का प्रस्ताव है।

शिक्षा निदेशालय ने कहा, ‘‘ पिछली कुछ परीक्षाओं के दौरान, यह देखा गया है कि कई स्कूलों ने गलत विषय संयोजन प्रस्तुत किया और परीक्षा के दिन अतिरिक्त प्रश्न पत्रों की मांग की, जिससे परीक्षा के सुचारू संचालन में अव्यवस्था पैदा हुई। इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए संबंधित स्कूल विषय-वार, माध्यम-वार और कक्षा-वार नामांकन की जांच कर सकते हैं। ’’ शिक्षा निदेशालय ने कहा कि परीक्षा के दौरान अतिरिक्त प्रश्नपत्रों के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा और ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़