दिल्ली: कीर्ति नगर में कबाड़ गोदाम में लगी आग

Fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। गत्ता और कागज में लगी आग से धुआं उठता देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में एक कबाड़ गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उसने बताया कि मोती नगर थाने में सुबह करीब 9:45 बजे घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिसकर्मी दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल की पांच गाड़ियां और दो एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं।

आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। गत्ता और कागज में लगी आग से धुआं उठता देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़