दिल्ली सरकार के घर-घर जांच अभियान में ब्रिटेन की यात्रा से लौटे आठ यात्री पाए गए संक्रमित

Delhi government

दिल्ली सरकार के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार 25 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने वाले 13,000 से अधिक यात्रियों में से अब तक कुल 19 यात्री वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा घर-घर जाकर ब्रिटेन की यात्रा से लौटे व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमितों का पता लगाने के अभियान के तहत ऐसे आठ यात्री कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार के यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार 25 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने वाले 13,000 से अधिक यात्रियों में से अब तक कुल 19 यात्री वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 758 नए मामले, चार महीनों में सबसे कम संख्या

11 यात्री हवाईअड्डे पर ही संक्रमित पाए गए जबकि आठ यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि घर-घर जाकर चलाये गए जांच अभियान के दौरान हुई। सूत्र ने बताया, सभी 19 संक्रमित मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल की विशेष सुविधा में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एक और जांच की जाएगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं वे कोरोना वायरस के नए प्रकार से तो संक्रमित नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़