दिल्ली सरकार ने निजी विद्यालयों में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई

Delhi government extends application deadline nursery admissions private schools

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर निजी विद्यालयों में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा को दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर निजी विद्यालयों में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा को दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है।

इसे भी पढ़ें: Kazakhstan में महँगाई के विरोध में लोगों ने गिरा दी सरकार, बिगड़े हालात को काबू करने में मदद करेगा रूस

दिल्ली के निजी विद्यालयों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा 12 जनवरी थी। सिसोदिया ने ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर निजी विद्यालयों में नर्सरी और प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा को दो सप्ताह तक और बढ़ाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़