दिल्ली सरकार अच्छी शिक्षा देने में विफल, फेल हुए 4 लाख छात्रों को नहीं मिला फिर दाखिला: भाजपा

delhi-government-fails-to-give-good-education-failing-4-lakh-students-did-not-get-re-admission-bjp

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में बीते चार साल में पांच लाख बच्चे फेल हुए हैं, जिनमें से चार लाख लोगों को फिर से दाखिला नहीं दिया गया।

नयी दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में विफल रहे हैं और दावा किया कि पिछले चार साल में परीक्षाओं में फेल हुए चार लाख छात्रों को स्कूलों में फिर से दाखिला नहीं दिया गया। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में बीते चार साल में पांच लाख बच्चे फेल हुए हैं, जिनमें से चार लाख लोगों को फिर से दाखिला नहीं दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: पूर्ण राज्य के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं अरविंद केजरीवाल: दिल्ली कांग्रेस

दिल्ली प्रदेश दफ्तर में प्रेस वार्ता में कुछ छात्र मौजूद थे। पत्रकार वार्ता को सांसद रमेश बिधुड़ी और परवेश वर्मा ने भी संबोधित किया। भाजपा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी से तत्काल जवाब नहीं मिल सका।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़