दिल्ली सरकार ने 272 वार्डों के परिसीमन को अधिसूचित किया

राष्ट्रीय राजधानी में नगर निकाय चुनावों से पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 272 वार्डों के अंतिम परिसीमन को अधिसूचित किया। नियम के अनुसार, निकाय चुनाव 27 अप्रैल से पहले पूरे होने हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में नगर निकाय चुनावों से पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 272 वार्डों के अंतिम परिसीमन को अधिसूचित किया। नियम के अनुसार, निकाय चुनाव 27 अप्रैल से पहले पूरे होने हैं। हालांकि परिसीमन प्रक्रिया में देरी ने विपक्षी भाजपा और कांग्रेस को आप सरकार पर निशाना साधने का मौका दिया और आप सरकार पर निकाय चुनाव में देरी का आरोप लगाया।

तीनों निगमों में वार्डों की संख्या एसडीएमसी और एनडीएमसी में 104-104, ईडीएमसी में 64 समान हैं लेकिन कुछ विधानसभा क्षेत्रों में वार्डों की संख्या में कुछ बदलाव आया है जो तीन से लेकर सात के बीच है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़