अब कोरोना मरीजों के लिए स्कूलों का सहारा लेगी दिल्ली सरकार, सिसोदिया बोले- सभागारों का करेंगे इस्तेमाल

manish sisodia

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें अब तक 800 बिस्तरों के साथ 50 कोच उपलब्ध कराए गए हैं। मैं इन कोचों का निरीक्षण करने गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार अपने 240 से अधिक स्कूलों में सभागारों का इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के वास्ते करने की योजना बना रही है। इन सभागारों में अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। सिसोदिया ने कहा, ‘‘अतिरिक्त बिस्तरों की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से, दिल्ली सरकार लगभग 242 स्कूलों में सभागारों का इस्तेमाल कोविड-19 के अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए करने की योजना बना रही है। जुलाई तक करीब 80,000 बिस्तरों की जरूरत पड़ सकती है।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से संक्रमित, ऑक्सजीन सपोर्ट पर फिर से रखा गया 

उन्होंने बुधवार को शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर 50 पृथक डिब्बों का निरीक्षण किया और कहा कि दिल्ली सरकार शहर में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तर उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रही है। सिसोदिया के हवाले से एक बयान में कहा गया है, ‘‘हमें अब तक 800 बिस्तरों के साथ 50 कोच उपलब्ध कराए गए हैं। मैं इन कोचों का निरीक्षण करने गया ... लेकिन बढ़ता तापमान हमारे मेडिकल स्टाफ के लिए भारी पीपीई पहनने के दौरान काम करने में समस्या पैदा करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और इसका समाधान तलाशने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि हम इन पृथक केंद्रों में कर्मचारियों की तैनाती और मरीजों की भर्ती शुरू कर सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़