Delhi Hanuman Jayanti Riots: तोड़फोड़ अभियान के लिए जहांगीरपुरी में 9 बुलडोजर की मदद से कारवाई जारी

 Bulldozers
Google common license
निधि अविनाश । Apr 20 2022 10:38AM

बुलडोजर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचा, जहां16 अप्रैल को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। बता दें कि क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चालू है। दिल्ली पुलिस ने इस बीच एक बयान जारी कर कहा कि हम अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए नागरिक एजेंसी (एनडीएमसी) को सुरक्षा प्रदान करेंगे। पर्याप्त बल उपलब्ध है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर नॉर्थ वेस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात करने की मांग की है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से कहा गया है कि जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए 20 और 21 अप्रैल को अभियान चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले ! 11 से 18 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में 3 गुना हुई वृद्धि

तोड़फोड़ अभियान के लिए जहांगीरपुरी में 9 बुलडोजर

बुलडोजर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचा, जहां16 अप्रैल को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। बता दें कि क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चालू है। दिल्ली पुलिस ने इस बीच एक बयान जारी कर कहा कि हम अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए नागरिक एजेंसी (एनडीएमसी) को सुरक्षा प्रदान करेंगे। पर्याप्त बल उपलब्ध है। कानून और व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान केंद्रित है। इस दौरान सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़