चुनाव से जुड़ी याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय का सिसोदिया को नोटिस

delhi-high-court-notice-to-sisodia-on-election-petition
न्यायमूर्ति वी के राव ने भाजपा उम्मीदवार रवींद्र सिंह नेगी की याचिका पर दिल्ली निर्वाचन आयोग की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) और निर्वाचन अधिकारी से भी उनका पक्ष पूछा है।

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से उस याचिका पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी है जिसमें विधानसभा चुनावों में पटपड़गंज क्षेत्र से उनके निर्वाचन को चुनौती दी गई है। न्यायमूर्ति वी के राव ने भाजपा उम्मीदवार रवींद्र सिंह नेगी की याचिका पर दिल्ली निर्वाचन आयोग की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) और निर्वाचन अधिकारी से भी उनका पक्ष पूछा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पीड़ितों को मुआवजे पर केजरीवाल का क्विक एक्शन, ऑन स्पॉट दिए जाएंगे 25-25 हजार रुपए

नेगी आम आदमी पार्टी नेता से चुनाव हार गए थे। याचिका में सिसोदिया के चुनाव को रद्द करने और नेगी को सफल उम्मीदवार घोषित करने की मांग की गई है क्योंकि वह उप-विजेता थे।  नेगी ने कहा कि सिसोदिया ने अपने नामांकन पत्र के साथ दिये हलफनामे में राष्ट्रीय सम्मान का अपमान निरोधक अधिनियम,1971 के तहत दर्ज लंबित आपराधिक मामले की जानकारी नहीं दी थी। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़