दिल्ली हिंसा पीड़ितों को मुआवजे पर केजरीवाल का क्विक एक्शन, ऑन स्पॉट दिए जाएंगे 25-25 हजार रुपए

kejriwal-s-quick-action-on-compensation-to-delhi-violence-victims-will-give-25-25-thousand-cash-from-tomorrow
अभिनय आकाश । Feb 28 2020 6:13PM

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर किसी को बिना जांच ऐसे ही पैसा नहीं दिया जा सकता है। हम 25 हजार रुपये जल्द से जल्द देने के लिए एनजीओ की सहायता ले रहे हैं और अखबारों के जरिए फॉर्म भेजे जाएंगे।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे का ऐलान तो पहले ही कर दिया था। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए केजरीवाल सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए कहा कि दंगा पीड़ितों जल्द से जल्द मुआवजा बांटने के लिए एसडीएम घर-घर जाकर निरीक्षण करने के बाद मंजूरी देंगे। उन्होंने कहा कि हर किसी को बिना जांच ऐसे ही पैसा नहीं दिया जा सकता है। हम 25 हजार रुपये जल्द से जल्द देने के लिए एनजीओ की सहायता ले रहे हैं और अखबारों के जरिए फॉर्म भेजे जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि जिनके घर जले उन्हें कल से 25-25 हजार कैश दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा की NIA से जांच कराने का अनुरोध: HC ने मांगा केन्द्र और आप सरकार से जवाब

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 4 सब डिविजन हैं। आम तौर पर यहां 4 एसडीएम होते थे, लेकिन अब हमने यहां 18 एसडीएम नियुक्त किए हैं। वे जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। हम बड़े पैमाने पर हिंसा प्रभावित लोगों में खाना बांट रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़