Delhi Hospital Fire । सात नवजात बच्चों की मौत, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज, केजरीवाल-भारद्वाज ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Delhi Hospital Fire
ANI
एकता । May 26 2024 12:03PM

भारद्वाज ने कहा, 'मैंने स्वास्थ्य सचिव को फोन करने की कोशिश की लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे हैं। इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में सात नवजात बच्चों की जान चली गयी है। पूर्वी दिल्ली के इस घटनास्थल से बचाए गए अन्य बच्चों को दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल रात 11:32 बजे हमें कॉल मिली कि एक बेबी केयर सेंटर में आग लगी है। हमने शुरू में ही 7 फायर टेंडर भेजे थे। 12 बच्चों को हमने निकाला। बाद में पता लगा कि 6 बच्चों की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि वहां ऑक्सीजन के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिस कारण आग बढ़ गई और बगल के घर में भी चली गई थी। वहां करीब 6 ब्लास्ट हुए हैं, जिससे हमारे फायर फाइटर को भी खतरा था। हमने 2 टीम बनाई जिसमें से एक ने बच्चों को निकाला और दूसरी टीम ने फायर फाइटिंग की।

इसे भी पढ़ें: Rajkot Game Zone Fire । शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए के नमूने एकत्र, एसआईटी ने बैठक के साथ शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरे अस्पताल ले जाने पर छह शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गयी। शिशुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल ले जाया गया है। डीसीपी शाहदरा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के मालिक की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले नवीन किची के तौर पर की गयी है। कीची के खिलाफ IPC की धारा 336, 304A और 34 के तहत FIR दर्ज कर ली गयी ​है। उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Cyclone Remal Updates । गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ रेमल, देर रात तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की संभावना

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि फायर डिपार्टमेंट से उनकी बातचीत हुई है। फायर डिपार्टमेंट ने उन्हें बताया है कि शायद शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ऑक्सीजन सिलिंडर वहां थे, जिनमें ब्लास्ट होने की वजह से आग बढ़ गयी। भारद्वाज ने कहा, 'मैंने स्वास्थ्य सचिव को फोन करने की कोशिश की लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे हैं। इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़