Delhi: मां और भाई की हत्या के जुर्म में व्यक्ति को उम्रकैद

imprisonment
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि सुबूतों के आधार पर अदालत ने सुनील अरोड़ा को दोहरे हत्याकांड का दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई और उसपर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

दिल्ली की एक अदालत ने 2019 में अपनी मां और भाई की हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति को दोषी ठहराया है और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील अरोड़ा को 19 दिसंबर को द्वारका की एक अदालत ने पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर स्थित उनके आवास पर अपनी मां लता अरोड़ा और छोटे भाई राजेंदर अरोड़ा की हत्या के जुर्म में दोषी ठहराया था।

पुलिस ने बताया कि सुबूतों के आधार पर अदालत ने सुनील अरोड़ा को दोहरे हत्याकांड का दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई और उसपर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़