दिल्ली: एमसीडी ने 99 पार्किंग स्थलों के आवंटन के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित कीं

MCD
ANI

नए पार्किंग स्थलों में 2,890 कार और 1,493 दोपहिया वाहन खड़े करने की क्षमता होगी। बोलियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर है। एमसीडी दिल्ली में 400 से अधिक पार्किंग स्थलों का संचालन करती है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की समस्या को कम करने के लिए मासिक लाइसेंस शुल्क के आधार पर सभी जोन में 99 पार्किंग स्थलों के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की हैं।

मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया। उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण के लिए 15 नए पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है। ये पार्किंग स्थल बवाना औद्योगिक क्षेत्र, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, वजीरपुर, अशोक विहार, शक्ति नगर, केशव पुरम, सिविल लाइंस, आजादपुर मंडी, जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, लाल किला, हरदयाल लाइब्रेरी और आईआईटी गेट के पास जिया सराय में स्थित हैं।

बयान में कहा गया है कि नए पार्किंग स्थलों में 2,890 कार और 1,493 दोपहिया वाहन खड़े करने की क्षमता होगी। बोलियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर है। एमसीडी दिल्ली में 400 से अधिक पार्किंग स्थलों का संचालन करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़