दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, लाल किला हिंसा मामले में दो और लोगों को किया गिरफ्तार

Red Fort violence case
अंकित सिंह । Mar 10 2021 10:53AM

दिल्ली पुलिस ने 20 और लोगों की तस्वीरें जारी की हैं, जो 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल थे। जिसके बाद इनके तलाश की प्रक्रिया भी तेज कर दी जाएगी।

26 जनवरी को किसान परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति डच नागरिक मनिंदरजीत सिंह है जबकि दूसरा खेमप्रीत सिंह है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि मनिंदरजीत एक आदतन अपराधी है और उसे दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था जब वह जाली यात्रा दस्तावेजों पर भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी खेमप्रीत ने भाले के साथ लाल किले की दीवारों के अंदर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी।

इससे पहले राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला पर ट्रैक्टर रैली की आड़ में हिंसा फैलाने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई की रफ्तार को तेज करते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से आरोपियों की तस्वीर जारी की गई थी। पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा मामले में 20 और लोगों की तस्वीरें जारी की थी। दिल्ली पुलिस ने 20 और लोगों की तस्वीरें जारी की हैं, जो 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा में कथित रूप से शामिल थे। जिसके बाद इनके तलाश की प्रक्रिया भी तेज कर दी जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़