दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 956 नए मामले, 14 और मरीजों ने तोड़ा दम

Coronavirus

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हुई। बृहस्पतिवार को यहां 15,356 जांच हुई हैं। बुधवार को 1113 नये मामले सामने आये थे और 14 मरीजों की जान चली गयी थी।

नयी दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 956 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1.49 लाख से ज्यादा हो गई। इस वायरस के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,167 हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हुई। बृहस्पतिवार को यहां 15,356 जांच हुई हैं। बुधवार को 1113 नये मामले सामने आये थे और 14 मरीजों की जान चली गयी थी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हुए सिद्धारमैया, डॉक्टरों को कहा- शुक्रिया 

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 10,975 मरीज उपचाररत रहे जबकि बुधवार को उनकी संख्या 10,946 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को अबतक के सर्वाधिक 3,947 नये मामले सामने आये थे। बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 4,153 थी। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,49,460 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़