JNU छात्र शरजील इमाम को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दी जमानत, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

Sharjeel Imam
creative common
अभिनय आकाश । Sep 30 2022 2:43PM

दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि उनके भाषण ने लोगों के बीच "शत्रुता को बढ़ावा दिया" और दिल्ली के जामिया मिला इस्लामिया विश्वविद्यालय और उसके आसपास दंगे हुए।

जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और आसनसोल में दिसंबर 2019 में दिए गए भाषणों से संबंधित एक मामले में जमानत दे दी थी। उन पर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का विरोध करते हुए इन जगहों पर सरकार के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया था। दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि उनके भाषण ने लोगों के बीच "शत्रुता को बढ़ावा दिया" और दिल्ली के जामिया मिला इस्लामिया विश्वविद्यालय और उसके आसपास दंगे हुए।

इसे भी पढ़ें: SC कॉलेजियम ने दो HC के मुख्य न्यायाधीशों के ट्रांसफर, 3 नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की

अदालत ने इस शर्त पर जमानत दी कि इमाम 30,000 रुपये के निजी मुचलके का भुगतान करता है। इमाम जनवरी 2020 से न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में जमानत मिलने के बावजूद, शरजील इमाम अभी तक एक स्वतंत्र व्यक्ति नहीं है और उसे सलाखों के पीछे रहना होगा क्योंकि उसके खिलाफ कई मामले अभी भी लंबित हैं। इमाम ने देशद्रोह के सभी मामलों की सुनवाई पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए दिल्ली की साकेत जिला अदालत में जमानत याचिका दायर की थी।

इसे भी पढ़ें: अनसेफ अबॉर्शन से हर रोज 8 महिलाओं की मौत, SC के फैसले से क्या पड़ेगा असर? महिला अधिकारों में भारत से कैसे पिछड़ा US

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडिशनल सेशन जज अमिताभ रावत की तरफ से ये फैसला दिया गया है। शरजील इमाम पर आईपीसी के सेक्शन 124ए, 153ए, 153बी और 505 के अलावा यूएपीए के सेक्शन 13 के तहत केस दर्ज होगा। इमाम ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक और एमटेक किया है। साल 2013 में शरजील ने जेएनयू में आधुनिक इतिहास में पीजी की डिग्री पूरी की है। शरजील बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़