Delhi: रोहिणी में मुठभेड़ के बाद तीन वांछित अपराधी गिरफ्तार, तीनों घायल

Delhi police
ANI

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच जारी है।

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक मुठभेड़ के बाद तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई एक हत्या के मामले में वांछित थे।

पुलिस के अनुसार, अपराध शाखा को पुख्ता सूचना मिली थी कि संदिग्ध रोहिणी सेक्टर-28 के पास आएंगे जिसके उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। अधिकारी ने बताया कि जब आरोपी इलाके में पहुंचे, तो पुलिस टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़