Beating Retreat Rehearsal | दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल आज, नई दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें

विजय चौक पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के पूर्वाभ्यास के कारण 22 जनवरी को नयी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विजय चौक पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के पूर्वाभ्यास के कारण 22 जनवरी को नयी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यातायात संबंधी परामर्श के अनुसार, विजय चौक शाम चार बजे से 6:30 बजे तक आम यातायात के लिए बंद रहेगा। कृषि भवन के पास स्थित गोलचक्कर से विजय चौक की ओर रायसीना रोड पर भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। परामर्श में कहा गया है कि पूर्वाभ्यास के दौरान दारा शिकोह रोड, कृष्ण मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद के गोलचक्करों से आगे विजय चौक की दिशा में यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
इसे भी पढ़ें: NATO चीफ से ऐसी क्या हुई बात? Greenland पर अमेरिका का U-टर्न, टैरिफ धमकी से हटे पीछे
इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध (दोपहर 2:00 बजे से रात 9:30 बजे तक)
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रिहर्सल के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए निम्नलिखित सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित या डायवर्ट रहेगी:
विजय चौक: यह क्षेत्र पूरी तरह से बंद रहेगा।
राजपथ (कर्तव्य पथ): विजय चौक से इंडिया गेट के बीच यातायात सीमित रहेगा।
रफी मार्ग: सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन के बीच आवाजाही बंद रहेगी।
जनपथ: उद्योग भवन और रेल भवन के पास यातायात प्रभावित हो सकता है।
मानसिंह रोड: सुनहरी मस्जिद और गोल डाकखाना के बीच के रास्तों पर भारी दबाव रहेगा।
इसे भी पढ़ें: 1984 Anti-Sikh Riots | दिल्ली कोर्ट ने सज्जन कुमार को जनकपुरी, विकासपुरी हिंसा मामले में बरी किया
मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन
हालांकि मेट्रो सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी, लेकिन केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) और उद्योग भवन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ अधिक होने की संभावना है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों तक पहुँचने के लिए पर्याप्त समय लेकर घर से निकलें।
गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा उपाय
एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार, दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों के तहत इंटीग्रेटेड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) और थर्मल इमेजिंग टेक्नोलॉजी से लैस AI-इनेबल्ड स्मार्ट ग्लास तैनात करेगी। एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाए गए ये स्मार्ट ग्लास, अपराधियों, घोषित अपराधियों और संदिग्धों के पुलिस डेटाबेस से रियल-टाइम में जुड़े होंगे, जिससे ज़मीन पर मौजूद कर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की तुरंत पहचान करने में मदद मिलेगी।
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा कि ये पहनने योग्य डिवाइस पुलिस अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन से कनेक्ट होंगे, जिससे उन्हें सिस्टम के ज़रिए पूरे क्रिमिनल डेटाबेस तक एक्सेस मिल सकेगा। एडिशनल CP महला ने आगे कहा, "ये ग्लास अधिकारियों के मोबाइल फोन से जुड़े होंगे, और मोबाइल फोन में अपराधियों का पूरा डेटाबेस होगा। अगर कोई हरे बॉक्स में दिखता है, तो इसका साफ मतलब है कि उस व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। अगर बॉक्स लाल हो जाता है, तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है। अधिकारी सभी डिटेल्स को जल्दी से वेरिफाई कर सकते हैं, और अगर ज़रूरत पड़ी, तो उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
अन्य न्यूज़












