दिल्ली: महिला शौचालय के बाहर घूमने को लेकर आपत्ति जताने पर दो नाबालिगों ने चाकू से किया हमला

knife attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपत्ति से गुस्साए दोनों नाबालिगों ने पीड़ितों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे ‘बीपत के सिर और कंधे पर गहरे घाव हो गए और नरेश के पेट में गंभीर चोट आई’।

उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय के बाहर खड़े होने से मना करने पर दो नाबालिगों ने दो पुरुषों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 अप्रैल की रात करीब आठ बजे उस समय हुई, जब पीड़ित बीपत और नरेश ने इलाके में महिलाओं के सार्वजनिक शौचालय के प्रवेश द्वार पर खड़े आरोपियों को टोका था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपत्ति से गुस्साए दोनों नाबालिगों ने पीड़ितों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे ‘बीपत के सिर और कंधे पर गहरे घाव हो गए और नरेश के पेट में गंभीर चोट आई’।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हमले के बाद गुलाबी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने मादक पदार्थों का आदी होने की बात कबूल की। अधिकारी ने बताया कि ​घटना वाले दिन आरोपी शौचालय के पास झपटमारी की फिराक में थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़