दिल्ली हिंसा: रोजमर्रा के सामान को तरस रहे लोग, दूध 200 रुपये लीटर पहुंचा

नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दंगो ने आम लोगों की जिंदगी बेरंग कर दी है। इस हिंसक दंगे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में शांति बनी हुई है लेकिन इस शांति के बीच अब दिल्लीवालों के सामने एक बड़ी मुसीबत आ चुकी है। बता दें कि हिंसक दंगे की वजह से हर जरूरी चीजों के रेट अब आसमान छूने लगे हैं। आमतौर पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जिस दूध की किमत 58 रूपये हुआ करती थी अब उसी दूध के दाम 200 रुपये लीटर तक पहुंच गया है। दंगे ने न सिर्फ लोगों की आम जिंदगी खराब की बल्कि साथ ही उनको खाने के लिए भी तरसा दिया है। लोगों के अंदर इतना खौफ बन गया है कि वह अपने घरों से सब्जी, आटा, दाल या दूध लेने बाहर नहीं निकल रहे हैं। अगर लोग बाहर सामान लेने निकल भी रहे हैं तो उन्हें घरों के आसपास कुछ भी नहीं मिल रहा है और अगर मिल भी रहा है तो वह बहुत महंगे दामों मे मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा मामले में बोले राजनाथ सिंह, अब सामान्य हो रही है स्थिति
आग में सिमटा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली का कुछ इलाका
पिछले 72 घंटों के बीच नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। हर जगह सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं। इस हिंसक दंगे में उपद्रवियों ने दुकानों से लेकर घरों को भी आग से निशाना बनाया। कहीं रेहड़ी-पटरीवालों का सामान लूटा तो कहीं लोगों का रोजगार ठप कर दिया। इन्हीं वजहों से लोग डर से अपने घरों में बंद हैं और कही भी नहीं जा रहे हैं। ऐसे में खाने का सामान जैसे आटा, दूध, सब्जी ला पाना लोगों के लिए नामुमकिन सा हो गया है।
क्या कहते हैं लोग?
चांदबाग में रहने वाले मुबारक हुसैन ने बताया कि कैसे उन्हें दूध लेने में मुश्किलें आई और अगर दूध मिल भी रहा है तो वह भी 200 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जरूरी चीज जैसे दूध और सब्जी ढूंढ़ पाना बहुत मुश्किल हो गया है लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा रहे है। लोगों को सामान खरीदने के लिए यमुना विहार तक जाना पड़ रहा है लेकिन वहां से भी लोग खाली हाथ लौट रहे है। हुसैन के मुताबिक कोई भी शाहादरा नहीं जाना जाता है क्योंकि उन्हें डर हैं कि कहीं उनके साथ कुछ हो न जाए।
खजूरी खास में रहने वाले नवीन सिंह ने बताया कि दूध, ब्रेड जैसी रोजमर्रा की चीजें लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं यमुना विहार में रहनेवाले एक शख्स ने बताया कि उनके इलाके के हालात भी काफी गंभीर हैं, दूध के दाम में तेजी आ गई है, कम स्टॉक की वजह से किराने वाला सामान नहीं दे पा रहा है। बता दें कि हालात को फिर से सामान्य करने के लिए तो कुछ लोग भंडारा तक करा रहे है।
इसे भी देखें- दिल्ली में हो रही हिंसा पर पुलिस ने काबू पाया, अब चारों तरफ छाया सन्नाटा
अन्य न्यूज़