दिल्ली में हिंसा में संलिप्तता के लिए 106 लोग गिरफ्तार, 18 FIR दर्ज: पुलिस

delhi-violence-police-springs-to-action-106-arrests-18-firs-lodged
[email protected] । Feb 26 2020 8:10PM

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 18 एफआईआर दर्ज की गयी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया, ‘‘बुधवार को कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाली पीसीआर कॉल भी कम हो गयी है।’’

नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 18 एफआईआर दर्ज की गयी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मंदीप सिंह रंधावा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बुधवार को कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाली पीसीआर कॉल भी कम हो गयी है।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल के परिवार को मिलेगा एक करोड़ रुपए का मुआवजा

पुलिस ने मुश्किलों में फंसे लोगों को संपर्क करने के वास्ते दो हेल्पलाइन नंबर- 011-22829334, 22829335 जारी किए हैं। आपको बता दें उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़