सिर्फ 3 महीने में दिल्ली बर्बाद हो गई... अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Arvind Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Jun 10 2025 4:37PM

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को कालकाजी के भूमिहीन कैंप में तोड़फोड़ विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस द्वारा तोड़फोड़ विरोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी को हिरासत में लिए जाने के बाद, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए शहर की स्थिति खराब करने का आरोप लगाया। एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, "उन्होंने सिर्फ तीन महीनों में दिल्ली को बर्बाद कर दिया।"

इसे भी पढ़ें: ACB ने मनीष सिसोदिया को भेजा दूसरा समन, 2000 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को कालकाजी के भूमिहीन कैंप में तोड़फोड़ विरोधी प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद हिरासत में ले लिया। पत्रकारों से बात करते हुए आतिशी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा और रेखा गुप्ता को झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग श्राप देंगे।

इसे भी पढ़ें: ACB के सामने पेश नहीं हुए मनीष सिसोदिया, 2000 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला

उन्होंने कहा कि बीजेपी कल इन झुग्गियों को ध्वस्त करने जा रही है, और मुझे आज जेल भेजा जा रहा है क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों के लिए आवाज उठा रहा हूं। बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाए लगेगी।' ...भाजपा कभी वापस नहीं आएगी। सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दक्षिण दिल्ली के कालकाजी एक्सटेंशन में भूमिहीन कैंप के सभी निवासियों को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें अपने परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़