पाक की नापाक हरकत पर उप सेना प्रमुख ने कहा, देते रहेंगे मुंहतोड़ जवाब

Deputy Chief of Army Staff said on the nefarious move of Pakistan
[email protected] । Feb 5 2018 6:10PM

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा भारी गोलेबारी में सेना के चार जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद उप सेना प्रमुख ने कहा कि भारत मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा और उसकी कार्रवाई खुद बोलेगी।

नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा भारी गोलेबारी में सेना के चार जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद उप सेना प्रमुख ने कहा कि भारत मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा और उसकी कार्रवाई खुद बोलेगी। उप सेना प्रमुख सरत चंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन कर रही है।

 उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मुंहतोड़ जवाब देने की अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे।’’ रविवार की घटना पर एक सवाल के जवाब में सरत ने कहा, ‘‘हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी।’’ पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलेबारी में कल सेना के एक 22 वर्षीय कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़