परमबीर सिंह ने ED से कहा, वाजे को पुलिस सेवा में बहाल करने के लिए देशमुख ने दबाव डाला था

Parambir Singh

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा कि उन्हें सचिन वाजे को 2020 में पुलिस बल में पुनः शामिल करने के लिए सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से निर्देश प्राप्त हुआ था।

मुंबई। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा कि उन्हें सचिन वाजे को 2020 में पुलिस बल में पुनः शामिल करने के लिए सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से निर्देश प्राप्त हुआ था।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, बोले- पिछले 5 सालों में नहीं हुआ कोई दंगा

सिंह ने दावा किया कि वाजे को सेवा में बहाल करने के लिए तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख की ओर से उन पर दबाव डाला गया था। एंटीलिया विस्फोटक सामग्री मामले में गिरफ्तार होने के बाद से वाजे अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़