सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ ब्लास्ट, कोर्ट परिसर में मची भगदड़

blast
Unsplash

पटना में अदालत परिसर में देसी बम फटा जिससे एक पुलिस अधिकारी जख्मी हो गया।थानेदार ने बताया, “ जख्मी उपनिरीक्षक उमाकांत राय कदम कुआं थाने में तैनात हैं।उनके क्षेत्र में हाल में कुछ देसी बम जब्त किए गए थे और वे उन्हें सामान्य जांच प्रक्रिया के तहत अदालत लेकर लाए थे।”

पटना। पटना में भीड़-भाड़ वालेदीवानी अदालत परिसर में शुक्रवार को एक देसी बम में विस्फोट हुआ। विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी जख्मी हो गया। यह अधिकारी जांच के उद्देश्य से विस्फोटक को अदालत लेकर आया था। पीरबहोर थाने के प्रभारी (एसएचओ) सबी उल हक ने बताया कि उपनिरीक्षक की बांह में चोट आई है और वह खतरे से बाहर है। घटनास्थल इसी थाना क्षेत्र में आता है। थानेदार ने बताया, “ जख्मी उपनिरीक्षक उमाकांत राय कदम कुआं थाने में तैनात हैं।उनके क्षेत्र में हाल में कुछ देसी बम जब्त किए गए थे और वे उन्हें सामान्य जांच प्रक्रिया के तहत अदालत लेकर लाए थे।”

इसे भी पढ़ें: UP: नाबालिग लड़की के साथ किया बलात्कार, आरोपी को सुनाई गई 22 साल की सजा

राय ने एक डिब्बे में बम रखे हुए थे जो उन्होंने सहायक अभियोजन अधिकारी के समक्ष रखे तभी उसमें विस्फोट हो गया। राहगीरों ने कहा कि शुरुआत में लगा कि विस्फोट टायर फटने की वजह से हुआ है जो इलाके में आम बात है। मगर उन्होंने जब राय को जख्मी हालत में देखा तो उन्हें पता चला कि क्या हुआ है। पीरबहोर थाने के प्रभारी हक ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या बम को अदालत लाने से पहले ठीक तरह से निष्क्रिय किया गया था या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़