Delhi Air quality | सुधार के बावजूद दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', AQI 332 दर्ज, ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान पर असर

Air quality in Delhi
ANI
रेनू तिवारी । Nov 29 2025 11:28AM

दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 दर्ज किया गया जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह नौ बजे के बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को एक्यूआई 369 दर्ज किया गया था जिसकी तुलना में आज यानी शनिवार को यह स्तर थोड़ा कम है।

 एयर क्वालिटी में मामूली सुधार के बावजूद, शनिवार, 29 नवंबर को दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' कैटेगरी में रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, सुबह 9 बजे नेशनल कैपिटल में एवरेज AQI 332 रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली में शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 दर्ज किया गया जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह नौ बजे के बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को एक्यूआई 369 दर्ज किया गया था जिसकी तुलना में आज यानी शनिवार को यह स्तर थोड़ा कम है।

इसे भी पढ़ें: Ballia में दो अलग-अलग हादसों में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

 

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान जताया है। विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: Japan, Russia को पीछे छोड़ भारत ने Asia Power Index में हासिल किया तीसरा स्थान, मिला Major Power का दर्जा

दिल्ली सरकार शहर भर में छह नए एडवांस्ड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन भी लगा रही है, जिनके 15 जनवरी, 2026 से चालू होने की उम्मीद है। बुधवार को, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार के बाद, ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज III के तहत सभी पाबंदियों को तुरंत हटाने का फैसला किया। जबकि CAQM ने अधिकारियों से GRAP स्टेज I और II के तहत कदम तेज़ करने को कहा है ताकि प्रदूषण का लेवल फिर से बढ़ने से रोका जा सके 

All the updates here:

अन्य न्यूज़