केंद्र के सहयोग से Joshimath संकट से कुशलतापूर्वक निपटा गया : Dhami

Dhami
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
यहां चल रहे बजट सत्र में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जोशीमठ एक चुनौती थी लेकिन हमें इस कार्य में केंद्र सरकार का सक्रिय सहयोग मिला। प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी की और नियमित रूप से जानकारी लेते रहे।’’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में कहा कि जोशीमठ में भूधंसाव सरकार के लिए एक चुनौती थी लेकिन केंद्र के सक्रिय सहयोग से इससे कुशलतापूर्वक निपट लिया गया। यहां चल रहे बजट सत्र में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जोशीमठ एक चुनौती थी लेकिन हमें इस कार्य में केंद्र सरकार का सक्रिय सहयोग मिला। प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी की और नियमित रूप से जानकारी लेते रहे।’’

उन्होंने कहा कि बुधवार को विधानसभा में पेश प्रदेश के बजट में भी जोशीमठ के लिए 1,000 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है। धामी ने कहा कि जोशीमठ सहित प्रदेश के ऐसे सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन कराया जाएगा जो ठोस चट्टान पर स्थित नहीं है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में उत्तराखंड भवन बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड को अयोध्या में एक एकड़ जमीन देने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। हर राष्ट्रभक्त की इच्छा पूरी हो रही है। वहां एक उत्तराखंड भवन बनाया जाएगा क्योंकि अयोध्या धाम, भगवान राम, बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल एक दूसरे के पूरक हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़