कांग्रेस की कृपा से हूं का मतलब लोगों का अनादर करना नहीं था: कुमारस्वामी

Did not mean to show disrespect to people, says Kumaraswamy
[email protected] । May 29 2018 11:12AM

कुमारस्वामी ने कल कहा था कि वह कांग्रेस की कृपा से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं और इस बयान पर सफाई देते हुए आज उन्होंने कहा कि उनका मतलब लोगों का अनादर करना नहीं था

नयी दिल्ली। कुमारस्वामी ने कल कहा था कि वह कांग्रेस की कृपा से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं और इस बयान पर सफाई देते हुए आज उन्होंने कहा कि उनका मतलब लोगों का अनादर करना नहीं था। बल्कि इस बात पर बल देना था कि यह सहयोगी दल की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शीर्ष कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने वाले कुमारस्वामी ने कहा कि वह कृषि ऋण माफी को लेकर प्रतिबद्ध हैं, अन्यथा राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

उन्होंने लोगों से भाजपा की ‘साजिश’ में नहीं फंसने की अपील की। कुमारस्वामी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूं, जिस पर राज्य के साढ़े छह करोड़ लोगों की जिम्मेदारी है। मैं कांग्रेस की कृपा पर हूं, से मेरा तात्पर्य था कि मैं तभी तक मुख्यमंत्री के पद पर हूं, जब तक उनका समर्थन मेरे साथ है। साथ ही किसी भी कार्यक्रम को चलाने के लिए मुझे उनके समर्थन की आवश्यकता होगी और मैंने ऐसा ही कहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़