विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश का बड़ा ऐलान, साइकिल चालकों की हादसे में मौत पर देंगे 5 लाख रुपए का मुआवजा

Akhilesh Yadav

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो मुख्यमंत्री विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं और शिलान्यास पर शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। यह मेट्रो समाजवादियों की देन है। समाजवादी सरकार ने शिलान्यास किया था।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश चुनावों के चलते बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वादा कि अगर आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो साइकिल दुर्घटना और सांड से लड़ जाने की वजह से हुई मौत पर पीड़ित परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देंगे। इसी बीच अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो परियोजना का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। 

इसे भी पढ़ें: पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- भाजपा ने समाजवादी पार्टी की A,B,C,D पर फेर दिया पानी 

उन्होंने कहा कि ये जो मुख्यमंत्री विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं और शिलान्यास पर शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। यह मेट्रो समाजवादियों की देन है। समाजवादी सरकार ने शिलान्यास किया था। इसलिए मैं आप लोगों को बता रहा हूं कि अगर बिजली का इंतेजाम करने के लिए सब-स्टेशन देना पड़ा तो समाजवादी सरकार ने वो काम भी किया है।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के जेब में दिखी बोतल, योगी बोले- स्वीडिश ब्रांड लेकर नौटंकी कर रहे बबुआ

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान मेट्रो रेल से सफर किया और उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़