सीएम काफिले की गाड़ियों में भरा पानी मिला डीजल, 19 कारों को धकेलना पड़ा, प्रशासन में हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

इंदौर से आ रही ये गाड़ियाँ रतलाम में ईंधन भरने के कुछ ही देर बाद खराब हो गईं, जिसके बाद उन्हें टो किया गया। घटना के वीडियो में एसयूवी को ड्राइवर और पेट्रोल पंप के कर्मचारी धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 वाहनों को गुरुवार को इसलिए खींचना पड़ा क्योंकि उनमें डीजल की जगह पानी भर दिया गया था। यह घटना राज्य के रतलाम जिले में एक पेट्रोल पंप पर हुई, जहां मुख्यमंत्री शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इंदौर से आ रही ये गाड़ियाँ रतलाम में ईंधन भरने के कुछ ही देर बाद खराब हो गईं, जिसके बाद उन्हें टो किया गया। घटना के वीडियो में एसयूवी को ड्राइवर और पेट्रोल पंप के कर्मचारी धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की नौ रैलियां, 200 सीटें होगी कवर, बिहार चुनाव के लिए BJP ने तैयार किया खास प्लान
बाद में ईंधन में मिलावट पाए जाने पर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। काफिले के एक ड्राइवर ने बताया कि गाड़ियां इंदौर से रतलाम आ रही थीं और ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुकी थीं। ड्राइवर ने बताया कि हमने टैंक में डीजल भरवाया था। कुछ गाड़ियां ईंधन भरने के बाद चली गईं और 1 किलोमीटर चलने के बाद खराब हो गईं, जबकि अन्य गाड़ियां यहीं खराब हो गईं। एक रिपोर्ट के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ईंधन के नमूने एकत्र किए और बाद में डीजल में पानी की मौजूदगी की पुष्टि की। अधिकारियों ने बाद में इंदौर से मुख्यमंत्री यादव के लिए एक अन्य बेड़े की व्यवस्था की।
19 vehicles in CM Mohan Yadav's convoy towed after water filled instead of diesel in Ratlam, MP. Petrol pump sealed for fuel contamination.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 27, 2025
pic.twitter.com/0oDg1yeBP6
अन्य न्यूज़












