Digital arrest case : CBI ने केरल और हरियाणा में तलाशी अभियान चलाया

CBI
प्रतिरूप फोटो
ANI

अपराधी वीडियो कॉल पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों के रूप में पेश आते हैं, लोगों पर धन शोधन या मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों का झूठा आरोप लगाते हैं और अपने बताये गये बैंक खातों में रकम मंगवाते हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामले के सिलसिले में मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद और केरल में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, सीबीआई ने आरोपियों और मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी केरल और फरीदाबाद में तलाशी जारी है। ‘डिजिटल अरेस्ट’ एक व्यापक साइबर अपराध के रूप में उभरा है। इसमें अपराधी वीडियो कॉल पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों के रूप में पेश आते हैं, लोगों पर धन शोधन या मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों का झूठा आरोप लगाते हैं और अपने बताये गये बैंक खातों में रकम मंगवाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़