Digvijay Singh ने उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा- दावे बड़े-बड़े लेकिन प्रमाण कुछ नहीं

digvijay singh
ANI
अंकित सिंह । Jan 23 2023 2:26PM

भाजपा की केंद्र सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार समस्या को कायम रखना चाहती हैं ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी सिनेमा बनती रहे और और हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलता रहे।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल जम्मू कश्मीर में है। जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले को लेकर केंद्र पर कई सवाल उठाए हैं। भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे सर्जिकल स्ट्राइक के बाद करती है कि हमने इतने मार दिए, लेकिन प्रमाण कुछ नहीं है। आपको बता दें कि उरी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था। इसके अलावा पुलवामा अटैक के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया गया था। केंद्र की मोदी सरकार इसे अपनी बड़ी कामयाबी मानती हैं। लेकिन विपक्ष लगातार इसकी आलोचना करता रहता है। 

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh के बयान पर दिग्विजय सिंह बोले, वह उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के भाषण देखें

 दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार 2019 के पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा करती है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ ने संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण अधिकारियों को श्रीनगर से दिल्ली ले जाने की मांग की थी, लेकिन केंद्र ने इनकार कर दिया। काफिले की ठीक से जांच की गई।

केंद्र पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कहा कि 370 हटाने से फायदा किसका हुआ। वे कहते थे कि आतंकवाद समाप्त हो जाएगा। हिंदुओं का बोलबाला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से धारा 370 हटी है, आतंकवाद बढ़ गया है। रोज कुछ ना कुछ घटना हो रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक जमाने में आतंकवाद घाटी तक सीमित था। लेकिन अब धीरे-धीरे यह राजौरी पुंछ और डोडा तक आ रहा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हुकूमत क्या चाहती है, हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार यहां के समस्या का निदान नहीं करना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सुरक्षा को लेकर जयराम रमेश का बयान, कहा- Congress नहीं करेगी समझौता

भाजपा की केंद्र सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार समस्या को कायम रखना चाहती हैं ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी सिनेमा बनती रहे और और हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलता रहे। उन्होंने लोगों से सवाल किया कि कभी आपने देखा के प्रधानमंत्री किसी फिल्म का प्रचार करने गया है। लेकिन नरेंद्र मोदी कश्मीर फाइल का प्रचार करने के लिए जरूर गए। उन्होंने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि नफरत फैलाया जा रहा है और हम नफरत को खत्म करना चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़