- |
- |
दिलीप घोष का दावा, दूसरा कश्मीर बन गया है पश्चिम बंगाल
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 25, 2020 13:46
- Like

बाहरी लोगों की मिलीभगत से दिलीप घोष पश्चिम बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य की स्थिति पर टिप्पणी करने से पहले, उन्हें भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की ओर देखना चाहिए, जहां कानून के शासन का कोई अस्तित्व ही नहीं है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि राज्य ‘‘दूसरा कश्मीर’’ बन गया है क्योंकि यहां हर दिन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और रोजाना अवैध तरीके से बम बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो रहा है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इन टिप्पणियों के लिए घोष पर निशाना साधा और कहा कि वह भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की ओर ध्यान दें, जहां ‘‘कानून के शासन का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है’’।
घोष ने बीरभूम जिले में ‘चा-चक्रा’ (चाय पर चर्चा) कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल दूसरा कश्मीर बन गया है। हर दिन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और हर दूसरे दिन अवैध तरीके से बम बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो रहा है। यहां केवल एक फैक्ट्री चल कर रही है - बम बनाने की फैक्ट्री।’’ उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि घोष राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘ बाहरी लोगों की मिलीभगत से दिलीप घोष पश्चिम बंगाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य की स्थिति पर टिप्पणी करने से पहले, उन्हें भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की ओर देखना चाहिए, जहां कानून के शासन का कोई अस्तित्व ही नहीं है।From Siuri (Birbhum), i will be addressing a Public Meeting in a while. pic.twitter.com/hcXvfjqGrN
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) November 25, 2020
DMK ने कन्याकुमारी लोकसभा सीट के साथ ही 25 विधानसभा सीटें कांग्रेस को दी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 7, 2021 13:26
- Like

कांग्रेस नेता एवं पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने संवाददाताओं से कहा कि जब देश भाजपा से ‘खतरे’ का सामना कर रहा है, ऐसे में ‘‘सहयोग की भावना’’ के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
चेन्नई। सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों तक चले विचार-विमर्श के बाद द्रमुक ने अपनी अहम सहयोगी कांग्रेस को रविवार को 25 विधानसभा सीटें और कन्याकुमारी लोकसभा सीट दीं। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस समिति प्रमुख के एस अलागिरी ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर यहां द्रमुक मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम’ में समझौते पर हस्ताक्षर किए। कई दिनों तक विचार-विमर्श के बाद, शनिवार देर रात समझौते पर सहमति बनी। कांग्रेस नेता एवं पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने संवाददाताओं से कहा कि जब देश भाजपा से ‘खतरे’ का सामना कर रहा है, ऐसे में ‘‘सहयोग की भावना’’ के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। राव और अलागिरी ने स्टालिन से शनिवार रात यहां उनके आवास पर मुलाकात की और कहा कि समझौते पर रविवार को हस्ताक्षर होंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि कितने सीटें आवंटित की गई हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सहयोगी दल द्वारा आवंटित सीटों की संख्या से संतुष्ट हैं, राव ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य द्रमुक नीत धर्मनिरपेक्ष मोर्चे की जीत सुनिश्चित करना है। राव ने कहा, ‘‘समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद हमें संतुष्ट होना होगा, क्योंकि काफी विचार-विमर्श के बाद यह समझौता किया गया है। हमारा एकमात्र लक्ष्य यह है कि धर्मनिरपेक्ष मोर्चे की जीत हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संतुष्ट एवं असंतुष्ट होने का समय पूरा हो गया है। अब हम युद्धक्षेत्र में हैं। हमें अपने विपक्षियों से मुकाबला करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि द्रमुक का प्रस्ताव स्वीकार करने का निर्णय सभी वरिष्ठ नेताओं एवं आला कमान से विचार-विमर्श के बाद लिया गया और ‘‘इस मामले पर हमारी पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है’’।
इसे भी पढ़ें: मिशन दक्षिण पर गृह मंत्री अमित शाह, कन्याकुमारी में किया रोड शो
अलागिरी ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह संतुष्ट हैं।’’ राव ने कहा कि भगवा दल के खिलाफ केवल विचारधारा की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह उसके चंगुल से ‘‘लोकतंत्र को बचाने’’ की जंग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश को ‘‘तानाशाही’’ की तरह चलाया जा रहा है और विपक्षी दलों की निर्वाचित सरकारों को अपदस्थ कर दिया गया है। हाल में, पड़ोसी पुडुचेरी में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी की सरकार ने बहुमत खो दिया और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के मंत्रिमंडल को इस्तीफा देना पड़ा। राव ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों को अस्थिर और समाप्त करने के लिए ‘‘धन और सरकारी’’ ताकत का इस्तेमाल कर रही है।उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु में भी उसका एजेंडा यही है।’’ राव ने कहा, ‘‘देश इस समय बहुत खतरनाक स्थिति में है।’’उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक, कांग्रेस, वाम और क्षेत्रीय संगठनों का धर्मनिरपेक्ष मोर्चा देशभर में संदेश भेजेगा कि जब समान सोच वाले दल हाथ मिलाते हैं, तो ‘‘फासीवादी ताकतों’’ को अपने पैर जमाने से रोका जा सकता है। राव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ खड़ी होती है। उन्होंने तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में अपने मोर्चे की जीत का भरोसा जताया। कन्याकुमारी लोकसभा सीट से 2019 में निर्वाचित एच वसंतकुमार के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव अनिवार्य हो गया है। वसंतकुमार का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था। द्रमुक ने अब तक अपने सहयोगियों को 48 सीटें दी हैं। कांग्रेस को 25, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची (वीसीके) और माकपा को छह-छह सीटें, आईयूएमएल को तीन और मनिठान्या मक्कल काची को दो सीटें दी गई हैं।
मिशन दक्षिण पर गृह मंत्री अमित शाह, कन्याकुमारी में किया रोड शो
- अभिनय आकाश
- मार्च 7, 2021 13:02
- Like

गृह मंत्री अमित शाह कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में एआईएडीएमके, भाजपा और पीएमके की संयुक्त सरकार बनेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प अभियान के साथ कन्याकुमारी में रोड शो किया। यहां अमित शाह ने डोर टू डोर कैंपेंन का भी आयोजन किया। कन्याकुमारी में डोर टू डोर कैंपेन के तहत गृह मंत्री शाह ने लोगों को जीत का चिन्ह भी दिखाया। गृह मंत्री अमित शाह कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में एआईएडीएमके, भाजपा और पीएमके की संयुक्त सरकार बनेगी।
इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल के राजनीतिक दौरे पर जाएंगे, जानिए पूरा प्रोग्राम
अमित शाह ने कहा कि आज हमने ग्यारह घरों में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने का काम किया है। मैं कन्याकुमारी के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इस लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के प्रत्याशी पोन राधाकृष्णन को जीताकर दिल्ली भेजिए।
तमिलनाडु: गृह मंत्री अमित शाह कन्याकुमारी में रोड शो कर रहे हैं। pic.twitter.com/XbNSuietkq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
Related Topics
Tamilnadu election election in tamilnadu tamilnadu election 2021 tamilnadu assembly election assembly election in tamilnadu tamilnadu election date tamilnadu election commission tamilnadu election date 2021 tamilnadu assembly election 2021 date tamilnadu election 2021 schedule तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 अमित शाहमिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की सदस्यता ली, पीएम मोदी के साथ रैली में साझा करेंगे मंच
- अभिनय आकाश
- मार्च 7, 2021 12:04
- Like

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि रैली के दौरान बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत अन्य हस्तियों के भी मंच पर मौजूद रहने की उम्मीद है। अभिनेता मिथुन आज बीजेपी में दोपहर एक बजे शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि मिथुन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रविवार की रैली को भगवा दल द्वारा इस साल फरवरी में शुरू की गई परिवर्तन यात्रा का समापन कार्यक्रम माना जा रहा है। भाजपा ने इस रैली को सफल बनाने के लिए भारी भीड़ जुटाने की योजना बनाई है। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली। बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने मिथुन को गले में बीजेपी का झंडा पहनाकर उनका स्कवागत किया। कहा जा रहा है कि मिथुन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। बीती रात कोलकाता में बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की और इस दौरान दोनों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई है।
West Bengal: Actor Mithun Chakraborty joins Bharatiya Janata Party at PM's rally at Brigade Parade Ground, Kolkata pic.twitter.com/fj7bB5EQzb
— ANI (@ANI) March 7, 2021

