तय कर लें आपके पिता कौन हैं? दिलीप घोष की ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्पणी, TMC ने मां दुर्गा का जिक्र कर घेरा

Dilip Ghosh
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 26 2024 3:26PM

पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि किसी की बेटी होना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा कि मैं गोवा की बेटी हूं'और त्रिपुरा में उन्होंने कहा, मैं त्रिपुरा की बेटी हूं। दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं।

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री जिस भी राज्य में जाती हैं, खुद को वहां की बेटी बताती हैं, इसलिए उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि उनका असली पिता कौन है। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि किसी की बेटी होना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा कि मैं गोवा की बेटी हूं'और त्रिपुरा में उन्होंने कहा, मैं त्रिपुरा की बेटी हूं। दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें पहले यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं।

इसे भी पढ़ें: West Bengal के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर से बरामद किए थे 41 लाख रुपये, ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

 घोष को राजनीतिक नेतृत्व के नाम पर अपमानजनक बताते हुए एक्स पर तृणमूल के आधिकारिक हैंडल ने पोस्ट किया कि मां दुर्गा की वंशावली को चुनौती देने से लेकर अब ममता बनर्जी की वंशावली पर सवाल उठाने तक, वह नैतिकता दिवालियापन की सबसे गंदी गहराइयों में डूब गए हैं। इसमें कहा गया कि एक बात बिल्कुल स्पष्ट है। घोष के मन में बंगाल की महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है, चाहे वह हिंदू धर्म की प्रतिष्ठित देवी हों या भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हों।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections से पहले TMC पढ़ा रही जनता को इतिहास का पाठ? Rajmata Amrita Roy के परिवार ने की थी अंग्रेजों की मदद, BJP ने दिया करारा जवाब

बता दें कि घोष ने  2021 में देवी दुर्गा पर की गई टिप्पणी ने बड़े पैमाने पर विवाद को जन्म दे दिया था जब उन्होंने कहा था कि भगवान राम एक सम्राट थे। कुछ लोग उन्हें अवतार मानते हैं। हम उनके पूर्वजों के नाम जानते हैं। क्या हम दुर्गा के बारे में भी ऐसा ही जानते हैं? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़