रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ के उपयोग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया: मंत्री

ashwini vaishnav

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे जोन और इंडियन रेलवे केटेरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) को निर्देश दिया गया है कि वे कुल्हड़ का उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे जोन और इंडियन रेलवे केटेरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) को निर्देश दिया गया है कि वे कुल्हड़ का उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली बलात्कार मामला: विश्व हिंदू परिषद ने आरोपियों के लिए मौत की सज़ा की मांग की

वैष्णव ने कहा, ‘‘जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को निर्देशित किया गया स्थानीय रूप से निर्मित और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों जैसे कुल्हड़ का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।’’ मंत्री ने बताया कि देश के 400 चिन्हित रेलवे स्टेशनों पर इसके उपयोग के लिए कहा गया है। उनके मुताबिक, हर जोन के 25 स्टेशनों को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए चिन्हित किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़