हाथरस घटना पर कनिमोझी बोलीं- महिलाओं से ज्यादा गायों को बचाने के लिए चिंतित है बीजेपी सरकार

kanimozhi

कनिमोई ने कार्यकर्ताओं के साथ ‘‘हमारी बेटियों को बचाओ’’ नाम से मार्च निकाला। तूतीकोरिन की सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार जितना गायों को बचाने के लिए चिंतित है उतना महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चिंतित नहीं है।

चेन्नई। द्रमुक की महिला शाखा ने हाथरस की घटना के विरोध में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला और इसकी सचिव कनिमोई ने उत्तरप्रदेश के एक गांव में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और हत्या की शिकार 19 वर्षीय दलित युवती के लिए न्याय की मांग की है। पुलिस ने बताया कि कनिमोई ने कार्यकर्ताओं के साथ ‘‘हमारी बेटियों को बचाओ’’ नाम से मार्च निकाला। इस दौरान द्रमुक कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरीकेड को लांघ कर राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तूतीकोरिन की सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार जितना गायों को बचाने के लिए चिंतित है उतना महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चिंतित नहीं है।

इसे भी पढ़ें: BJP तमिलनाडु इकाई का बयान, अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में नहीं है कोई दिक्कत

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में जघन्य बलात्कार हुआ...एक लड़की से बर्बर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। कनिमोई ने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश की सरकार बलात्कार की घटना को दबाने का प्रयास कर रही है और जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़