चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बजट नहीं पेश करेंः अखिलेश

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 27 2017 3:46PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह पांच राज्यों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आम बजट और रेल बजट पेश नहीं करें।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह पांच राज्यों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आम बजट और रेल बजट पेश नहीं करें। प्रधानमंत्री को इसी सप्ताह भेजे पत्र में चुनाव आयोग के 23 जनवरी के निर्देश का उल्लेख किया गया है, जिसमें केन्द्र सरकार से उन पांच राज्यों के लिए किसी विशेष योजना की घोषणा नहीं करने को कहा गया है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।
अखिलेश ने फरवरी-मार्च 2012 की याद दिलाते हुए पत्र में कहा कि उस समय तत्कालीन सरकार ने चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बजट को टालने का फैसला किया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़