नहीं थम रहे कुत्ते काटने के मामले, Noida में आठ साल के बच्चे को पिटबुल ने काटा

child bitten by pitbull in Noida
प्रतिरूप फोटो
unsplash

थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव की संतोष ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका आठ वर्षीय बेटा सिद्धांत रविवार रात अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अभिषेक नामक व्यक्ति के ‘पिटबुल डॉग’ ने उसे काट लिया। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

नोएडा। नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सोरखा गांव में ‘पिटबुल’ नस्ल के एक कुत्ते ने आठ साल के एक बच्चे को बुरी तरह काट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव की संतोष ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका आठ वर्षीय बेटा सिद्धांत रविवार रात अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अभिषेक नामक व्यक्ति के ‘पिटबुल डॉग’ ने उसे काट लिया। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

कुत्ते के हमले से उसके पैर और पेट पर गहरा घाव हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बच्चे के पिता ने बताया कि इस घटना के बाद उनका बेटा सहमा हुआ है। उनके अनुसार कई बार कुत्ते के मालिक को कहा गया कि वह कुत्ते के मुंह पर ‘माउथ कवर’ लगाकर घुमाएं लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कुत्ते के मालिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़