CM खट्टर ने कहा, विकास पर किसी के सुझाव की जरुरत नहीं

Don''t need suggestions from anyone on development, says Khattar
[email protected] । May 29 2018 10:15AM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार विकास एजेंडे पर काम कर रही है और उसे किसी के सुझाव की जरुरत नहीं है।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार विकास एजेंडे पर काम कर रही है और उसे किसी के सुझाव की जरुरत नहीं है। खट्टर ने कहा, ‘हम वही कर रहे हैं जो किसी सरकार को करना चाहिए । हमें किसी सुझाव की जरुरत नहीं है...।’ उन्होंने कहा कि लोगों को हमारी कल्याणकारी नीतियों पर पूरा विश्वास है। हम अपने विकास एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उनकी टिप्पणी कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस बयान के बाद आयी है कि खट्टर सरकार को पिछले चार सालों के अपने कामकाज का मूल्यांकन करना चाहिए। हुड्डा ने कथित रुप से राज्य सरकार पर झूठे वादे करने और पिछले चार सालों में बस दिखावा करने का आरोप लगाया। इसपर खट्टर ने उनका नाम लिये बगैर कहा कि यदि वह सुझाव देने के इतने ही इच्छुक हैं तो उन्हें ये सारी चीजें अपने समय में करना चाहिए था।

एक अन्य सवाल के जवाब में खट्टर ने केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंदरजीत सिंह के साथ मतभेद से इनकार किया। राव ने कल गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में खट्टर के देर से पहुंचने पर कथित रुप से नाराजगी व्यक्त की थी। खट्टर ने कहा कि मैं एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ था और मुझे देर हो गयी लेकिन मैंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़