Karnataka Elections 2023 | कांग्रेस के ‘झूठे वादों’ के झांसे में न आएं... शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक के मतदाताओं को किया आगाह

Shivraj Singh Chouhan
ANI
रेनू तिवारी । Apr 27 2023 12:08PM

कर्नाटक की गोकक विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश जारकीहोली जब पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे, तब गोकक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदाताओं से उनके (जारकीहोली के) पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे थे।

बेलगावी। कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के प्रचार चरम पर हैं। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल्द ही ताबड़तोड़ रैलिया होने वाली हैं वहीं कांग्रेन भी अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए रास्ते बना रही हैं। भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता इस समय कर्नाटक में चुनाव जीतने के लिए अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जहां एक तरफ कांगेस के रणदीप सुरजेवाला ने अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कर्नाटक  में विपक्ष पर हमलावर हैं। 

कर्नाटक की गोकक विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश जारकीहोली जब पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे, तब गोकक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदाताओं से उनके (जारकीहोली के) पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे थे। शिवराज ने मतदाताओं से कांग्रेस द्वारा किए गए ‘झूठे वादों’ के झांसे में न आने की भी अपील की। बुधवार को हुई इस जनसभा में रमेश जारकीहोली की जगह उनके भाई बालचंद्र जारकीहोली मौजूद थे, जो अराभवी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। भाजपा के कई अन्य दिग्गज नेता भी इस जनसभा में शामिल हुए। छह बार विधायक रह चुके रमेश जारकीहोली की गिनती न सिर्फ गोकक, बल्कि पूरे बेलगावी जिले के प्रभावशाली नेताओं में होती है। वह उन 17 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने 2019 में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था, जिससे राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार गिर गई थी। माना जाता है कि रमेश जारकीहोली ने ही विधायकों को बगावत के लिए उकसाया था, जिससे भाजपा को कर्नाटक की सत्ता में लौटने में मदद मिली।

इसे भी पढ़ें: Anand Mohan Singh | विरोध के बीच आनंद मोहन की जेल से हुई रिहाई, अपराध और बिहार की राजनीति में क्या रहा योगदान

शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार विकास कार्य करती है, न कि कांग्रेस, जो लिंगायत-विरोधी है और जिसने कर्नाटक को सिर्फ ‘भ्रष्टाचार, अपराध और कमीशन’ में उलझाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल केवल झूठे वादे करता है। उन्होंने मतदाताओं से इन वादों के झांसे में न आने की अपील की। शिवराज ने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वादों से सतर्क रहें। उन्होंने मध्य प्रदेश में कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन इस दिशा में कुछ भी नहीं किया गया।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस वोटों के लिए कुछ भी कर सकती है। वह आसमान से तारे तोड़कर लाने का वादा भी कर सकती है।”

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, बताया कैसी हुई पूरी घटना

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ ‘पैसे बनाने के लिए’ चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जद(एस) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जो वंशवाद की राजनीति करते हैं। शिवराज ने कहा कि जद(एस) के पक्ष में मतदान करने से कांग्रेस मजबूत होगी। केंद्र और कर्नाटक में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए शिवराज ने कहा कि राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार के चुने जाने पर और विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया, “भाजपा एकमात्र पार्टी है, जो विकास कार्य कर सकती है। इसलिए, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करें, जो कर्नाटक को और मजबूत बनाएंगे।” शिवराज ने कांग्रेस से बगावत करने के लिए रमेश जारकीहोली का आभार भी जताया।कांग्रेस ने गोकक में महंतेश कड़ाडी को रमेश जारकीहोली के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़