Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, बताया कैसी हुई पूरी घटना

BAGHEL TRIBUTE
ANI
अंकित सिंह । Apr 27 2023 11:59AM

बघेल ने आगे कहा कि घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था जिस दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की। भूपेश बघेल ने कहा कि जो जवानों और सिविलियन के लिए नक्सल नीति बनाई गई हैं उसके अनुसार दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने पूरी घटना के बारे में जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी। 

इसे भी पढ़ें: Dantewada Naxal attack: अमित शाह ने भूपेश बघेल से की बात, हर संभव मदद का आश्वासन दिया

बघेल ने आगे कहा कि घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था जिस दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसमें शामिल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो समर्पण करना चाहते हैं उन्हें समर्पण कर देना चाहिए। हमारे जवान नक्सलियों से लगातार लड़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: जो मुख्यमंत्री खुद अपने प्रदेश को नहीं संभाल पा रहे वो योगी से हिसाब मांग रहे हैं

इससे पहले बघेल ने बुधवार को दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले के बाद उच्च स्तरीय बैठक करके स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की और इसमें शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में 10 पुलिसकर्मी और एक चालक की मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़