AMU में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में डॉक्टर कफील खान गिरफ्तार, मथुरा जेल भेजा गया

dr-kafeel-khan-arrested-for-sending-inflammatory-speech-in-amu
[email protected] । Feb 1 2020 12:54PM

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बाल रोग विशेषज्ञ कफ़ील खान को गिरफ्तार कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल उन्हें मथुरा जेल में रखा गया है।

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बाल रोग विशेषज्ञ कफ़ील खान को गिरफ्तार कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल उन्हें मथुरा जेल में रखा गया है। सिविल लाइंस के क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने शनिवार को बताया कि खान को शुक्रवार देर शाम यहां लाया गया और रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसे भी पढ़ें: Health Budget 2020: स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित्त मंत्री की बड़ी सर्जरी

खान को पहले अलीगढ़ जेल भेजा गया लेकिन घंटे भर के भीतर ही मथुरा जेल स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि कफ़ील पर विश्वविद्यालय में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ 14 दिसंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। खान को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। यह मुंबई पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई थी। उसके बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया।

इसे भी पढ़ें: Budget LIVE: मोदी 2.0 का दूसरा बजट पेश, जानें हर अपडेट

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़