प्रशासन की उदासीनता के चलते मोहल्ला वासियों ने अपने हाथों में लिया नाला बनाने का जिम्मा

नगर पंचायत दुदही के तोला मैहरवा का मुख्य सीसी रोड तालाब में तब्दील प्रशाशन की उदासीनता के चलते मोहल्ला वासियों ने अपने हाथों में नाला बनाने का जिम्मा उठाया। शाह आलम, परवेज आलम, शमशाद आलम, फिरोज अहमद, लियाकत अली, इस्तेखार अंसार आदि लोगो ने योगदान दिया।
नगर पंचायत दुदही के तोला मैहरवा का मुख्य सीसी रोड तालाब में तब्दील प्रशाशन की उदासीनता के चलते मोहल्ला वासियों ने अपने हाथों में नाला बनाने का जिम्मा उठाया। सरकार के क्रियाकलापों को मुंह चिढ़ाते हुए नगर पंचायत दुदही के टोला मैहरवा के निवासियों ने अपने हाथों में स्वयं फावड़ा और कुदाल लेकर खुद को एक जिम्मेदार नागरिक बताते हुए और समाज की जिम्मेदारी का अहसास करते हुए स्वयं नाला बनाने के लिए लग गए।
लोगों ने कहा कि सरकार अपने वादे तो पूरी नहीं कर पाई लेकिन ड्रामेबाजी करने में सरकार अव्वल रही। लोगों ने कहा कि नाला पाटने की जिम्मेदारी जिस विभाग की है वह सो रही है तथा सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। शाह आलम, परवेज आलम, शमशाद आलम, फिरोज अहमद, लियाकत अली, इस्तेखार अंसार आदि लोगो ने योगदान दिया।
अन्य न्यूज़











